उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में पुलिस ने हत्यारोपी को मुठभेड़ में मारा, हिरासत से भागने का आरोप
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के कटरा इलाके में "हिरासत से भागते समय" पुलिस ने 25 वर्षीय शहबाज को गोली मारकर ढेर कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर हत्या का आरोप था और उसे कोर्ट ले जाया जा रहा था। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आरोपी शहबाज को एक दिन पहले डकैती के दौरान एक 35 वर्षीय प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या करने और उसके परिवार के सदस्यों को घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी पर पुलिस उप-निरीक्षक की पिस्तौल छीनने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने बताया कि शहबाज को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बतलैया गांव के पास आवारा जानवर सड़क पर आ जाने से गाड़ी धीमी हो गई। मीना ने बताया कि शहबाज ने एक उप-निरीक्षक की सर्विस पिस्तौल छीन ली और वाहन से कूद गया, वह खेत की ओर भाग गया और पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में शहबाज मारा गया।
क्या है प्रोफेसर की हत्या का मामला?
शाहजहांपुर में मंगलवार सुबह निजी कॉलेज के प्रोफेसर आलोक गुप्ता के घर में घुसकर कुछ लोगों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने गुप्ता के पिता, भाई और पत्नी सहित 4 परिजनों को घायल भी किया। हमलावरों के फरार होते समय पड़ोसियों ने शहबाज को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की, जबकि अन्य भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों ने शहबाज को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।