उत्तर प्रदेश: संभल हिंसा के बाद जुमे की नमाज और सुनवाई को लेकर अलर्ट, सुरक्षा कड़ी
उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा के बाद शुक्रवार को पहली जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा कड़ी की गई है। शुक्रवार को स्थानीय कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। जिले में भारी पुलिस बल के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) भी तैनात है। जामा मस्जिद में मेटल डिटेक्टर और आसपास CCTV कैमरे लगे हैं। इलाके में 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। जुमे की नमाज जामा मस्जिद में होगी। इसको लेकर पूरे शहर में पुलिस मार्च किया गया।
इंटरनेट पर फिलहाल रोक
जामा मस्जिद और आसपास के इलाके में गुरुवार को दिन भर ड्रोन से निगरानी की गई है। इस दौरान शांति कमेटी की बैठक भी हुई, जिसमें आयुक्त और पुलिस अधिकारियों ने धर्मगुरुओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। जिले में फिलहाल इंटरनेट पर रोक लगी हुई है। शुक्रवार को नमाज में केवल स्थानीय लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। दूर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। यहां चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मी नजर बनाए रखेंगे।
क्या है विवाद?
संभल के मोहल्ला कोट स्थित जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि इस जगह पर पहले श्री हरिहर मंदिर था। इस संबंध में 19 नवंबर को हिंदू पक्ष ने जिला कोर्ट में वाद दायर किया था। इसके बाद कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था। पहला सर्वेक्षण शांति से हुआ। 24 नवंबर को दूसरे सर्वे के दौरान यहां हिंसा भड़क गई, जिसमें 5 लोग मारे गए थे। मामले पर 29 नवंबर को अगली सुनवाई होगी।