उत्तर प्रदेश: संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के पास मिलीं 3 क्षतिग्रस्त मूर्तियां
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल बाद खोले गए भस्म शंकर मंदिर के पास एक कुएं की खुदाई के दौरान लगभग 4 से 6 इंच की 3 क्षतिग्रस्त मूर्तियां मिली हैं। इस दौरान मौजूद संभल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि एक मूर्ति गणेश की है और दूसरी मूर्ति कार्तिकेय की प्रतीत होती है। उन्होंने बताया कि कुएं में मिट्टी की खुदाई के समय ये मूर्तियां मिली हैं। जगह को घेर दिया गया है।
1978 से बंद था मंदिर
यह कुआं भस्म मंदिर से 10 मीटर की दूरी पर है। मंदिर में हनुमान मूर्ति और एक शिवलिंग है। मंदिर को 1978 में हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद बंद कर दिया गया था। यह मंदिर संभल के शाही जामा मस्जिद से कुछ दूरी पर है, जहां पिछले दिनों स्थानीय कोर्ट के आदेश पर सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें 4 जान गई थी। संभल प्रशासन ने मस्जिद के आसपास अतिक्रमण और बिजली चोरी विरोध में अभियान शुरू किया है।
ASI से संपर्क किया गया
प्रशासन ने बताया कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मंदिर पर नजर पड़ी थी, जिसके बाद इसे दोबारा से खोला गया। यह मूर्तियां 20 फीट की गहराई में मिली हैं। ज़िला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि उन्होंने मंदिर और कुएं की कार्बन डेटिंग के बारे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को पत्र लिखा है। मंदिर में सुरक्षा गार्ड तैनात हैं और CCTV कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर में पूजा करने वालों की भीड़ उमड़ रही है।