Page Loader
उत्तर प्रदेश: संभल में कार चालक ने बाइक को टक्कर मारकर 2 किमी तक घसीटा
उत्तर प्रदेश के संभल में बोलेरो कार चालक ने बाइक को टक्कर मारी

उत्तर प्रदेश: संभल में कार चालक ने बाइक को टक्कर मारकर 2 किमी तक घसीटा

लेखन गजेंद्र
Dec 30, 2024
11:41 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के संभल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक बोलेरो कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, फिर उसे घसीटते हुए दूर तक ले गया। हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र में संभल-मुरादाबाद मार्ग पर असमोली बाइपास के पास हुआ। बोलेरो पर भाजपा का स्टिकर लगा था, जिसमें ग्राम प्रधान लिखा था। घटना में बाइक सवार चालक शहजादखेड़ा मैनाठेर निवासी सुखवीर की अस्पताल में मौत हो गई है।

घटना

बाइक सवार को 1 किलोमीटर और बाइक को 2 किमी तक घसीटा

सुखवीर की बसला में ससुराल है। वह रविवार शाम को बाइक पर सवार होकर ससुराल से लौट रहा था। तभी वाजिदपुरम के पास मुरादाबाद से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। वीडियो में बोलेरो चालक बाइक को सड़क पर घसीटते ले जा रहा है, जिसमें से चिंगारी निकल रही है। कार चालक ने युवक को 1 किलोमीटर तक घसीटा और घायल अवस्था में छोड़ दिया, जबकि बाइक को 2 किलोमीटर तक घसीटते ले गया। पुलिस जांच कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो