उत्तर प्रदेश: रामपुर में दून एक्सप्रेस पलटने की साजिश, पटरी पर 7 मीटर लंबा खंभा रखा
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पटलने की साजिश रची गई, जो नाकाम कर दी गई। इस बार रामपुर में पटरी पर खंभा रखा गया था। घटना बुधवार रात 11 बजे रुद्रपुर सीमा से सटे क्षेत्र की है। यहां बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का 7 मीटर लंबा पुराना खंभा रखा गया था। तभी दून एक्सप्रेस के लोको पायलट ने दूर से पटरी पर कुछ रखा देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाई।
मौके पर पहुंचे रेलवे के आला अधिकारी
घटना की सूचना रेलवे पुलिस और आला अधिकारियों को दी गई। उन्होंने रात में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। रेल कर्मचारियों की मदद से खंभे को हटाया गया, तब ट्रेन रवाना हुई। रेलवे अधिकारियों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। हालांकि, अभी तक साजिश से जुड़ी चीजों का खुलासा नहीं हुआ है। अधिकारी आसपास लगे CCTV फुटेज से कुछ पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है।
कानपुर और गाजीपुर में भी हुई थी साजिश
पिछले कुछ महीनों में रेलवे पटरी पर कोई भारी सामान रखकर हादसे की कोशिश की जा रही है, जिसे अभी तक रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से रोका गया है। इससे पहले कानपुर में सिलेंडर, पेट्रोल की बोतल और सीमेंट का बड़ा पत्थर ट्रैक पर रखा गया था, जिससे ट्रेन टकरा गई थी। गाजीपुर में लकड़ी का एक बड़ा तना ट्रैक पर रखकर हादसे की साजिश रची गई थी। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी ऐसा हो चुका है।