उत्तर प्रदेश: स्कूल में बच्चों से हवा करवाते हुए सो रही थी प्रधानाध्यापिका, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में सरकार के प्रयासों के बाद भी सरकारी स्कूलों में शिक्षा की बदहाली का आलम बना हुआ है।
हाल ही में अलीगढ़ के धनीपुर ब्लॉक में स्थित गोकुलपुर प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापिका के स्कूल में ही चटाई बिछाकर सोने और बच्चों द्वारा हथपंखे (बीजणी) से उसकी हवा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है।
हालांकि, वीडियो की सच्चाई सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्रधानध्यापिका को निलंबित कर दिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
देखिए किस तरह से मैडम जी को गर्मी लग रहा है यह बच्चों को पढ़ानें के बजाय उनसे पंखे करवा रही है।
— Priya singh (@priyarajputlive) July 27, 2024
मामला अलीगढ़ के धनीपुर ब्लॉक के गोकुलपुर गांव का बताया जा रहा हैं pic.twitter.com/GvJDU20IaJ
प्रकरण
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोकुलपुर प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका चलती क्लास में चटाई बिछाकर सो रही है और बच्चे हथपंखे से उनकी हवा कर रहे हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उसकी जांच कराई तो मामला पूरी तरह से सही निकली।
इस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापिका डिंपल बंसल को निलंबित करने की कार्रवाई करते हुए उनका मुख्यालय अतरौली ब्लॉक कर दिया।
पुनरावृत्ति
प्रधानाध्यापिका का पुराना वीडियो भी हो रहा वायरल
इस वीडियो के साथ प्रधानाध्यापिका डिंपल का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है। उस वीडियो में वह बच्चों की छड़ी से पिटाई करती नजर आ रही हैं। हालांकि, जांच में यह वीडियो एक वर्ष पुराना निकला है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर दी है। सोशल मीडिया पर 2 वीडियो वायरल रहे हैं। उनमें एक अभी का है और दूसरा एक साल पुराना है।