Page Loader
प्रयागराज: पुलिसकर्मी पर लगा थाने शिकायत करने पहुंची दलित महिला से गैंगरेप का आरोप, दरोगा फरार
प्रयागराज में दरोगा और उसके साथियों पर दलित महिला से चलती कार में गैंगरेप का आरोप

प्रयागराज: पुलिसकर्मी पर लगा थाने शिकायत करने पहुंची दलित महिला से गैंगरेप का आरोप, दरोगा फरार

लेखन गजेंद्र
Sep 27, 2023
11:29 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दरोगा पर अपने 3 साथियों के साथ मिलकर दलित महिला से गैंगरेप करने का आरोप लगा है। मामला सराय ममरेज थाना क्षेत्र के जंघई पुलिस चौकी से जुड़ा है। आरोप के मुताबिक, जंघई चौकी प्रभारी सुधीर पांडेय ने अपने साथियों के साथ महिला को कार में बैठाया और चलती कार में गैंगरेप किया। आरोपी दरोगा सुधीर पांडेय फरार है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

घटना

क्या है मामला?

महिला का आरोप है कि 2 हफ्ते पहले वह एक अनजान नंबर से आ रहे फोन की शिकायत करने जंघई चौकी पहुंची तो चौकी प्रभारी ने उसे वापस भेज दिया। 21 सितंबर को चौकी प्रभारी ने फोन कर बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति भदोही का है। उन्होंने महिला को साथ चलने के लिए शाम 6:00 बजे चौकी बुलाया। आरोप है कि महिला को दरोगा 3 साथियों के साथ भदोही ले गए और रास्ते में नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर गैंपरेप किया।

जांच

4 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दरोगा सुधीर पांडेय समेत उसके साथी अर्जुन, सभाजीत और संतोष के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त ने शिकायत आने के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया है और हंडिया के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार को जांच सौंपी है। बताया जा रहा है कि दरोगा नशे में था और भदोही से लौटते समय दुर्गागंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव के पास कार पेड़ से टकरा गई थी।