Page Loader
उत्तर प्रदेश: खाकी वर्दीधारियों ने दिखाया सब्जीवाले पर रौब, पैसे मांगने पर गाली-गलौज की; देखें वीडियो
उन्नाव में पुलिसकर्मियों ने सब्जी विक्रेता को गालियां दी (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

उत्तर प्रदेश: खाकी वर्दीधारियों ने दिखाया सब्जीवाले पर रौब, पैसे मांगने पर गाली-गलौज की; देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Oct 24, 2023
05:56 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के उन्नाव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें खाकी वर्दी पहने 2 जवान एक सब्जी विक्रेता को धमकाते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कम उम्र का सब्जी विक्रेता उनसे सब्जी के पैसे मांग रहा है, लेकिन पैसे की बजाय वे लड़के को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। दोनों जवान होमगार्ड और प्रांतीय रक्षक दल (PRD) विभाग के बताए जा रहे हैं। मामला सफीपुर थाना क्षेत्र का है।

अभद्रता

दोनों जवानों को निलंबित किया गया

वीडियो सामने आने के बाद उन्नाव पुलिस ने एक्स पर लिखा, 'PRD जवान और होमगार्ड के वायरल वीडियो के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी सफीपुर को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।' घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों जवानों को निलंबित कर दिया गया है और विभागों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर दोनों को बर्खास्त करने के लिए कहा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो वायरल (सावधान- गाली-गलौज भरी भाषा)