Page Loader
उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में अनोखा प्रदर्शन, नदी में खड़े-खड़े खा और सो रहे किसान
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में नदी में खड़े होकर किसानों का प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@TrueStoryUP)

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में अनोखा प्रदर्शन, नदी में खड़े-खड़े खा और सो रहे किसान

लेखन गजेंद्र
Aug 16, 2024
03:25 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान हिंडन नदी के बीच में खड़े होकर अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नदी में ही खड़े-खड़े खा रहे हैं और वहीं खड़े-खड़े रात बिता रहे। यह किसान चरथावल क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में प्रदर्शन कर रहे हैं। इनको भारतीय किसान यूनियन ने अपना समर्थन दिया है। नदी में पिछले एक दिन से खड़े होने के कारण 2 किसानों की तबीयत भी बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

प्रदर्शन

क्यों कर रहे प्रदर्शन?

किसान सिंकदरपुर गांव में चरथावल हिंडन नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। यह मांग कई सालों से की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल न होने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत होती है और महिलाओं को पशुओं का चारा लाने के लिए पानी में उतरना पड़ता है। कोई हादसा भी हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसके लिए पहले भी आंदोलन किया था, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला।

ट्विटर पोस्ट

रात में नदी में उतरे किसान