उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में अनोखा प्रदर्शन, नदी में खड़े-खड़े खा और सो रहे किसान
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान हिंडन नदी के बीच में खड़े होकर अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नदी में ही खड़े-खड़े खा रहे हैं और वहीं खड़े-खड़े रात बिता रहे।
यह किसान चरथावल क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में प्रदर्शन कर रहे हैं। इनको भारतीय किसान यूनियन ने अपना समर्थन दिया है।
नदी में पिछले एक दिन से खड़े होने के कारण 2 किसानों की तबीयत भी बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
प्रदर्शन
क्यों कर रहे प्रदर्शन?
किसान सिंकदरपुर गांव में चरथावल हिंडन नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। यह मांग कई सालों से की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुल न होने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत होती है और महिलाओं को पशुओं का चारा लाने के लिए पानी में उतरना पड़ता है। कोई हादसा भी हो सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसके लिए पहले भी आंदोलन किया था, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला।
ट्विटर पोस्ट
रात में नदी में उतरे किसान
उत्तर प्रदेश : जिला मुजफ्फरनगर में ये किसान पिछले 8 घंटे से पानी के अंदर खड़े हैं। आज इन्होंने पानी में ही तिरंगा फहराया और पानी में ही खड़े होकर रात का खाना खाया है। मांग है कि हिंडन नदी के ऊपर पुल बनाया जाए। लगातार पानी में खड़े रहने से दो किसानों की हालत भी बिगड़ गई है। pic.twitter.com/VpDycOT2xg
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 15, 2024