उत्तर प्रदेश: मां ने वीडियो गेम खेलने पर डांटा, किशोर ने मजाक-मजाक में फांसी लगाई
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाली खबर आई है। यहां 16 वर्षीय एक किशोर को मां ने वीडियो गेम खेलने से मना किया तो उसने नाराज होकर फांसी लगा ली। मृतक की पहचान बदौसा थाना क्षेत्र के महुराई गांव निवासी विकास के रूप में हुई है, जो चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में कक्षा 10 का छात्र था। उसके पिता गुजरात में नौकरी करते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
कई दिनों से नहीं गया था स्कूल
मृतक विकास के रिश्तेदार ने बताया कि किशोर के घर पर निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके कारण किशोर कई दिन से स्कूल नहीं जा रहा था और न ही पढ़ाई कर रहा था। घर पर ही वह कई-कई घंटे तक फ्री फायर गेम खेलता था। घटना के दिन भी मां ने उसे स्कूल जाने के लिए कहा तो वह नाराज हो गया। उसने कमरे में छत के कुंदे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
परिवार को डरा रहा था, अचानक कस गया फंदा
रिश्तेदार का कहना है कि विकास अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन भी है। वह काफी जिद्दी थाा और इकलौता बेटा होने के कारण अपनी जिद से बात मनवाता था। रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन भी विकास ने अपनी मां को साड़ी का फंदा लगाकर डराया था, लेकिन अचानक फंदा कस गया। परिवार के लोग फंदा काटकर उसको अस्पताल ले गए, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।