LOADING...
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में खेल-खेल में स्कूल वैन के नीचे छिपी बच्ची, कुचली गई
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्कूल वैन बच्ची पर चढ़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में खेल-खेल में स्कूल वैन के नीचे छिपी बच्ची, कुचली गई

लेखन गजेंद्र
Oct 09, 2023
02:41 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसमें एक छोटी बच्ची को स्कूल वैन कुचलते हुए निकल गई। घटना मुरादाबाद के कुंदरकी थाना इलाके के निजी स्कूल की बताई जा रही है और हादसा भी स्कूल परिसर के अंदर ही हुआ है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बच्ची हादसे के बाद करीब 1 मिनट तक मौके पर तड़पती दिख रही है, लेकिन उसकी मदद को कोई नहीं पहुंचा।

हादसा

वैन के नीचे छिप गई थी बच्ची

4 वर्षीय बच्ची स्कूल में लोअर केजी की छात्रा है, वह खेल-खेल में वैन के नीचे छिप गई थी। वीडियो में दिख रहा है कि सभी बच्चे वैन से उतरते हैं। तभी वैन आगे बढ़ जाती है और एक बच्ची वैन के आगे निकलने पर घायल अवस्था में जमीन पर दिखती है। दैनिक भास्कर के मुताबिक, शिक्षकों ने बच्ची के अभिभावकों से झूठ बोला कि बच्ची सीढ़ियों से गिर गई है। बच्ची गंभीर हालत में अभी अस्पताल में भर्ती है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का दर्दनाक वीडियो