Page Loader
उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर में बैंक के बाहर गार्ड को गोली मारकर वाहन से 22 लाख लूटे
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बदमाशों ने गार्ड को गोली मारकर नकदी लूटी (तस्वीर: X/@himansulive)

उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर में बैंक के बाहर गार्ड को गोली मारकर वाहन से 22 लाख लूटे

लेखन गजेंद्र
Sep 12, 2023
04:30 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मंगलवार दोपहर को एक्सिस बैंक के सामने कैश वाहन के गार्ड को गोली मारकर नकदी से भरा बक्सा लूट लिया गया। बक्से में 22 लाख रुपये थे। घटना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास हुई। 4 बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे। सभी के चेहरे हेलमेट से ढके थे। वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें बदमाश गार्ड को गोली मारते और नकदी लूटते दिख रहे हैं।

लूटपाट

3 लोगों को लगी गोली

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक कर्मचारियों ने बैंक से नकदी से भरा बक्सा लेकर कैश वाहन में रखा ही था कि बदमाश वहां पहुंच गए। उनकी गोलीबारी में 3 लोगों को गोली लगी। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चील्ह के निवासी गार्ड जय सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। बैंक कर्मचारी बहादुर के अलावा अखिलेश कुमार और रजनीश मौर्य घायल हैं। पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है और जांच चल रही है।

ट्विटर पोस्ट

Embed