Page Loader
उत्तर प्रदेश: मंत्री सुरेश खन्ना का दावा, राम मंदिर में 22 जनवरी से शुरू होगी पूजा
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने दावा किया कि राम मंदिर में पूजा 22 जनवरी से शुरू होगी (तस्वीर: ट्विटर/@SureshKKhanna)

उत्तर प्रदेश: मंत्री सुरेश खन्ना का दावा, राम मंदिर में 22 जनवरी से शुरू होगी पूजा

लेखन गजेंद्र
Jun 07, 2023
11:58 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने दावा किया कि अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में 22 जनवरी, 2024 से पूजा शुरू हो जाएगी। उन्होंने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राम मंदिर का निर्माण मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धि है और पिछले 9 साल में देश और प्रधानमंत्री का सम्मान बढ़ा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर भी थे। खन्ना ने सांसद के विकास कार्यों को भी गिनाया।

दावा

मंदिर के दरवाजों और खिड़कियों का काम शुरू

राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है। मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर गर्भगृह के भव्य दरवाजे और खिड़कियों पर काम चल रहा है। दरवाजों के लिए महाराष्ट्र के चंद्रपुर से सागौन की लकड़ी मंगवाई गई है। दरवाजे का निर्माण कार्य भी काष्ठ समर्पण समारोह के तहत विधि विधान से 26 से 30 जून के बीच होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल हो सकते हैं।