उत्तर प्रदेश: मेरठ में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, कई महिलाएं घायल
उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ गच गई। हादसे में कई महिलाएं घायल हुई हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना शताब्दी नगर में दोपहर बाद प्रवेश द्वार पर हुई है। बताया जा रहा है कि गेट से अंदर जाने के दौरान महिलाएं अधिक भीड़ की वजह से एक-दूसरे के ऊपर गिर गईं। आसपास खड़े लोगों ने दबी महिलाओं को बाहर निकाला। इस दौरान बड़ा हादसा टल गया।
प्रवेश द्वार पर अव्यवस्था की वजह से बने भगदड़ जैसे हालात
घटना के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं एक के ऊपर एक गिरती नजर आ रही हैं और उनकी चीख सुनाई दे रही है। बताया जा रहा है कि शिवपुराण की कथा के लिए मौके पर एक लाख से अधिक लोग जमा हुए थे। यहां प्रवेश द्वार पर काफी अव्यवस्था थी, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बनी। मौके पर स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया था, लेकिन वह भी भीड़ को काबू करने में विफल रही।
कथा के दौरान भगदड़
हाथरस में हो चुका है बड़ा हादसा
2 जुलाई, 2024 को हाथरस के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग के समापन पर बाहर निकलते समय भगदड़ मच गई थी। बताया जाता है कि सत्संग के बाद श्रद्धालु बाबा के काफिले के पीछे उनके चरणों की धूल लेने के लिए दौड़े। इस दौरान आयोजकों की लापरवाही से भगदड़ मची और कुचलने से 123 लोगों की मौत हो गई। घटना की जांच के लिए हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में टीम गठित की गई है।