
उत्तर प्रदेश: मेरठ में कार लूटकर भाग रहे बदमाशों ने दरोगा को गोली मारी, फरार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार रात को कार लूटकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक दरोगा घायल हो गया, जबकि बदमाश फरार हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई। घायल पुलिसकर्मी हाइवे चौकी प्रभारी मुनेश कुमार हैं। उनके सीने में गोली लगी है।
हालत गंभीर होने पर पुलिसकर्मी को गाजियाबाद भेजा गया है। फरार बदमाशों की तलाश के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं।
मुठभेड़
कैसे हुआ बदमाशों का पुलिस से सामना?
आजतक के मुताबिक, जिटोली रोड स्थित एक मंडप के बाहर कुछ बदमाश बंदूक दिखाकर कार चालक से मोबाइल और नकदी लूटी और कार लेकर फरार हो गए।
कार चालक ने पुलिस को सूचना दी। कार में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) लगा होने के कारण पुलिस ने कार को ट्रैक करना शुरू किया। रास्ते में पुलिस ने बदमाशों की कार को घेर लिया।
पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जो मुनेश कुमार के सीने में लगी।
जांच
मौका पाकर भाग निकले बदमाश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिसकर्मी मुनेश सिंह को गोली लगने पर उन्हें अन्य साथी संभालने लगे, इसका फायदा उठाकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि मुनेश की गोली निकाल दी गई है। हालांकि, वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कार में कितने बदमाश थे, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस की ओर से जगह-जगह छापे मारे जा रहे हैं।