Page Loader
उत्तर प्रदेश: नाराज किसान ने SDM कार्यालय के बाहर खुद को आग लगाई, हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान ने खुद को आग लगाई

उत्तर प्रदेश: नाराज किसान ने SDM कार्यालय के बाहर खुद को आग लगाई, हालत गंभीर

लेखन गजेंद्र
Jan 05, 2024
05:49 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मेरठ में वन विभाग की कार्रवाई से नाराज एक किसान ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी (SDM) के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। अलीपुर मोरना के निवासी 55 वर्षीय जगबीर ने मवाना के SDM कार्यालय में अपने आप को पेट्रोल डालकर आग लगाई तो सभी अधिकारी उसे बचाने दौड़ पड़े। किसान 70 प्रतिशत से अधिक जलने के कारण गंभीर हालत में है। उसे मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आत्मदाह

क्या है मामला?

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव में वन विभाग की करीब 3 हेक्टेयर भूमि पर ग्रामीणों ने पिछले कई सालों से कब्जा किया हुआ है। यह जमीन विभाग अपनी बताता है। इसी को लेकर वन विभाग के अधिकारियों की टीम गुरुवार को ट्रैक्टर के साथ मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर की मदद से कब्जे को मुक्त कराया। पीड़ित किसान का आरोप है कि विभाग ने उसकी जमीन पर खड़ी फसल को अपनी बताकर जोत दिया, जिससे उसे नुकसान हुआ।

ट्विटर पोस्ट

किसान को बचाते लोग (सावधान- दृश्य विचलित कर सकता है)