मथुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान पकौड़े खाने से 50 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान व्रत में पकौड़े खाने से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक, भर्ती मरीजों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें फूड प्वाइजनिंग की शिकायत बताई गई है। उन्होंने रात में कुट्टू के आटे की बनी पकौड़ी खाई थी। एकसाथ 50 लोगों के बीमार होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
उल्टी-दस्त के अलावा लोग हुए बेहोश
समाचार एजेंसी PTI से बातचीत में कई मरीजों ने बताया कि पकौड़ी खाने के बाद उनको उल्टी और दस्त के अलावा पेट में जलन महसूस हुई थी। परखम गांव के एक मरीज ने बताया कि उन्होंने कुट्टू का आटा गांव के एक स्थानीय दुकानदार से खरीदा था। उसे खाने के बाद कंपकंपी हुई। एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी पकौड़ी खाने के बाद बेहोश हो गई। सभी मरीजों का इलाज चल रहा है।
अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए मरीज
खबरों के मुताबिक, बीमार लोगों में परखम, बरोदा, मिर्जापुर, मखदूम खैरट गांव के लोग शामिल हैं। सभी ने गांव की दुकान से जन्माष्टमी के व्रत के लिए कुट्टू का आटा खरीदा था। आधी रात के बाद बीमार 6 लोगों को आगरा के एसएन हॉस्पिटल, 15 को जिला अस्पताल और 11 को सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रात में जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।