उत्तर प्रदेश: हाथरस में बस और पिकअप की भिड़ंत में 15 लोगों की मौत, 16 घायल
उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे के निकट राज्य परिवहन निगम की जनरथ बस ने एक पिकअप को टक्कर मार दी। इससे पिकअप सवार 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुटने से कुछ समय के लिए ट्रैफिक भी बाधित रहा।
पिकअप में सवार से 30 से अधिक लोग
हादसे में घायल हुईं आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के सेंगरा निवासी शबाना ने बताया कि वह सासनी क्षेत्र के मुकंद खेरा गांव में अपनी ननद की ददिया सास की तेरहवीं में शामिल होकर गांव लौट रही थी। पिकअप में करीब 30 लोग सवार थे। कपूरा चौराहे के निकट बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। सूचना पर जिला कलक्टर आशीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भयानक सड़क हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और हरसंभव मदद के भी निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।'
प्रधानमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
हाथरस सड़क हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा कर दी है।