
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में शहीद पथ पर कार-स्कूटी में टक्कर, आग का गोला बनी कार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर रविवार रात एक कार और स्कूटी में टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार में अचानक आग लग गई और वह लपटों से घिर गई। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं।
घटना पुलिस कंट्रोल कार्यालय 112 के पास की बताई जा रही है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी आग का गोला बनी कार से दूर खड़े नजर आए।
हादसा
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायलों को अस्पताल में भेजा गया है, जिनका इलाज चल रहा है। इनको मामूली चोट आई है। घायल लोगों में स्कूटी सवार के अलावा अन्य लोग शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि स्कूटी और कार में टक्कर होने के बाद थोड़ी देर में वाहन में आग लग गई। आग पर थोड़ी देर बाद काबू पा लिया गया। हालांकि, वह बुरी तरह जल चुकी थी। कार चालक के विषय में जानकारी नहीं मिल सकी है।
ट्विटर पोस्ट
लखनऊ के शहीद पथ पर आग का गोला बनी कार
शहीद पथ पर स्कूटी और कार में टक्कर....फिर कार बनी आग का गोला..!#viralvideo #लखनऊ pic.twitter.com/biHuvLtLRJ
— Himanshu Tripathi (@himansulive) August 6, 2023