
लखनऊ: गूगल पिक्सल और वीवो फोन के लिए फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की हत्या की गई
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फ्लिपकार्ट के एक डिलीवरी बॉय भरत कुमार की गूगल पिक्सल और वीवो के फोन के लिए हत्या कर दी गई और उसके शव को नहर में फेंक दिया।
लखनऊ पुलिस ने एक आरोपी आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। अभी मुख्य आरोपी गजानन फरार है।
पहले आईफोन के लिए हत्या की बात सामने आ रही थी, लेकिन पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने गूगल और वीवो के फोन मंगाए थे।
हत्या
क्या है पूरा मामला?
लखनऊ पूर्व के पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया 26 सितंबर को फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधि आदर्श कोष्ठा ने भरत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने जांच शुरू की तो भरत की गतिविधि और उसके ऑर्डर को लेकर कुछ संदिग्ध मिला। इसके बाद भरत की कॉल डिटेल के आधार पर उसके अंतिम डिलीवरी का पता लगाया गया।
इस दौरान पुलिस आकाश शर्मा के पास पहुंची, जिसने सख्ती से पूछताछ के बाद अपना अपराध कबूल लिया।
जांच
कैसे की डिलीवरी बॉय की हत्या?
शशांक सिंह ने बताया कि आकाश ने उन्हें जानकारी दी कि उसने और उसके दोस्त गजानन शर्मा ने अपने दूसरे दोस्त हिमांशु के फोन से फिल्पकार्ट पर 2 फोन वीवो V40 प्रो और गूगल पिक्सल 7 ऑर्डर किया था।
पुलिस ने बताया कि दोनों फोन की कीमत 90,000 रुपये थी, जिसे कैश ऑन डिलीवरी पर मंगाया गया था। जब भरत फोन डिलीवर करने आया तो उन्होंने भरत को कमरे में बुलाकर लैपटॉप के चार्जर से उसका गला घोंट दिया।
बरामद
शव को फ्लिपकार्ट के बैग में भरकर फेंका
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आकाश और गजानन ने मिलकर भरत के शव को उसी के फ्लिपकार्ट बैग में भरा और कार से उसे इंदिरा नहर ले गए, जहां उसे फेंक दिया।
पुलिस ने सभी मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, लेकिन अभी तक भरत का शव बरामद नहीं हुआ है। उसकी खोज के लिए गोताखोर की टीम लगी हुई है।
पुलिस गजानन को तलाश कर रही है। अभी शव को टुकड़े-टुकड़े करने की बात सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
पुलिस अधिकारी ने दी पूरी जानकारी
#WATCH | Lucknow: On the murder of a Flipkart delivery agent by customers over a phone, DCP East, Shashank Singh says, "... A Flipkart delivery agent, Bharat Kumar, was reported missing on 26 September by a Flipkart representative Adarsh Koshtha in PS Chinhat... The movement of… pic.twitter.com/6DBFTN1pr9
— ANI (@ANI) October 2, 2024