Page Loader
उत्तर प्रदेश: लखनऊ की जिला जेल में 63 कैदी HIV से संक्रमित
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में HIV संक्रमित मरीजों की संख्या 63 हुई (तस्वीर: पिक्सल)

उत्तर प्रदेश: लखनऊ की जिला जेल में 63 कैदी HIV से संक्रमित

लेखन गजेंद्र
Feb 05, 2024
06:12 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जिला जेल में ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस (HIV) से संक्रमित कैदियों की संख्या बढ़ गई है। NDTV के मुताबिक, जेल प्रशासन ने बताया कि यहां पहले 27 कैदी HIV संक्रमित थे, टेस्ट करने के बाद 3 जनवरी तक ये आंकड़ा 36 पहुंच गया और अब इनकी संख्या बढ़कर 63 हो गई है। सभी संक्रमित कैदी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में भर्ती है। कैदियों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

संक्रमण

टेस्टिंग किट न होने से नहीं हो सकी थी जांच

दैनिक भास्कर के मुताबिक, लखनऊ कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि 1 जनवरी, 2023 तक जिला कारागार में 27 कैदी संक्रमित थे। सितंबर 2023 से HIV जांच की किट न उपलब्ध होने से कारागार में जांच नहीं हो सकी। इसके बाद जब किट उपलब्ध हुई तो 3 दिसंबर, 2023 से 3 जनवरी 2024 तक कैंप लगाकर HIV के अलावा अन्य जांच हुई थीं। जेल प्रशासन ने बताया कि पूर्व में 20 संक्रमित कैदी रिहा हो चुके हैं।

जांच

नशीली दवाओं की लत से आए चपेट में 

जेल प्रशासन के मुताबिक, संक्रमित कैदियों में से अधिकांश नशीली दवाओं की लत के कारण इसकी चपेट में आए। दरअसल, कैदी नशे के लिए दूषित सिरिंज का इस्तेमाल करते थे, जिससे HIV एक मरीज से दूसरे मरीज में फैला। प्रशासन का दावा है कि कारागार में आने के बाद कोई भी कैदी संक्रमित नहीं हुआ है और वह पहले से संक्रमित थे। जेल प्रशासन का कहना है कि पिछले 5 साल में किसी संक्रमित कैदी की मौत नहीं हुई है।