Page Loader
उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और ट्रक में भिड़ंत, 8 की मौत
उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर (तस्वीर: एक्स/@aditytiwarilive)

उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और ट्रक में भिड़ंत, 8 की मौत

लेखन गजेंद्र
Dec 06, 2024
05:13 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शुक्रवार को एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हुए हैं। हादसा दोपहर में औरेया सीमा के पास सकरावा थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ है। डबल डेकर बस में 40 यात्री सवार थे। घटना के बाद सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज और तिर्वा के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर लखनऊ से दिल्ली जा रही थी, तभी एक्सप्रेसवे पर वह अनियंत्रित होकर पानी के ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद बस पलट गई, जिससे यात्री बस में फंस गए। स्थानीय लोग और राहगीरों की मदद से यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर निकाला गया। मौके पर 6 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 2 ने अस्पताल में दम तोड़ा। बचाव कार्य में कई घंटे लगे।

घटना

कुछ दिन पहले 5 डॉक्टरों की हुई थी मौत

घटनास्थल से गुजर रहे जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मदद के लिए रुक गए और घायलों को तुरंत अस्पताल तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। डॉक्टरों की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ चली गई थी और एक ट्रक से टकराई थी।