उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी के गांव में बाघ का खौफ, 1 युवक को मारा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के बेलवा गांव में 46 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार सुबह बाघ के हमले से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश के तौर पर हुई है।
हिंदुस्तान के मुताबिक, सुबह राजेश गन्ने के खेत की तरफ गए थे, लेकिन वह लौटे नहीं। इसके बाद करीब 8:30 बजे गांव के लोग जब गन्ने के खेतों की तरफ गए तो उन्हें नहर और खेत के बीच राजेश का शव मिला।
हमला
बेलवा गांव में फैली दहशत
राजेश के शरीर पर जंगली जानवर के हमले के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उनको बाघ ने अपना शिकार बनाया।
राजेश की मौत की खबर से पूरे बेलवा गांव में दहशत फैल गई है। लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
राजेश के शव के आस-पास बाघ के पैरों के निशान भी मिले हैं, जिससे बाघ की मौजूदगी का पता चला है। गांव वाले खेतों में काम करने से डर रहे हैं।
जांच
वन विभाग ने की बाघ की मौजूदगी की पुष्टि
रिपोर्ट के मुताबिक, महेशपुर वन क्षेत्र की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की। बाघ के पदचिह्न मिलने से साफ है कि क्षेत्र में बाघ घूम रहा है।
वन विभाग की टीम ने बताया कि शव पर पाए गए निशान भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि बाघ ने ही हमला किया था।
बाघ को पकड़ने के लिए क्षेत्र में जाल लगाए जा रहे हैं और ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।