Page Loader
उत्तर प्रदेश: सब्जी में प्याज के टुकड़े मिलने पर भड़के कावड़ यात्री, ढाबे में की तोड़फोड़
कावड़ यात्रा में शामिल कावड़िए (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश: सब्जी में प्याज के टुकड़े मिलने पर भड़के कावड़ यात्री, ढाबे में की तोड़फोड़

Jul 20, 2024
04:00 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक ढाबे पर खाना खाने के दौरान सब्जी में प्याज के टुकड़े मिलने पर कावड़ यात्रियों के एक समूह ने ढाबा संचालक से मारपीट कर ढाबे में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश से मामला शांत किया। हालांकि, इस संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। इधर, पुलिस ने इस तरह की घटना से बचने के लिए अन्य होटल और ढाबा संचालकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

प्रकरण

क्या है पूरा मामला?

पुलिस उपाधीक्षक (DSP) राजू कुमार साब ने बताया कि हरियाणा के कावाड़ियों का समूह हरिद्वारा से गंगाजल लेने के लिए निकला था। उन्होंने रात को सिसौना ब्लॉक में हाईवे पर स्थित 'ताऊ हुक्केवाला हरियाणवी टूरिस्ट ढाबा' पर खाना ऑर्डर कर दिया। खाने के दौरान सब्जी में प्याज के टुकड़े मिलने पर कावड़िए भड़क गए और ढाबा संचालक प्रमोद कुमार से मारपीट कर ढाबे में रखा फर्नीचर और फ्रिज तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची छपरा थाना पुलिस ने मामला शांत किया।

बयान

पुलिस ने दोनों पक्षों के दर्ज किए बयान

DSP ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं। कांवड़ समूह के नेता हरिओम ने दावा कि उन्होंने यात्रा के दौरान लहसुन और प्याज न खाने का प्रण लिया था। ऐसे में ढाबे पर खाने का ऑर्डर देते समय उन्होंने रसोइये को इस चीज के लिए पाबंद भी किया था। इसके बाद भी उसने सब्जी में प्याज डालकर उनका प्रण तोड़ दिया। इधर, ढाबा संचालक प्रमोद का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी।

निर्देश

पुलिस ने ढाबा और होटल संचालकों को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

DSP ने बताया कि इस घटना के बाद क्षेत्र में हाईवे पर स्थित सभी होटल और ढाबा संचालकों को श्रावण मास में खाने में लहसुन और प्याज के इस्तेमाल को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्हें विशेषकर कावड़ियों से पूछकर और उनकी इच्छा अनुसार ही खाना बनाने को कहा गया है। इसी तरह मांसाहारी खाना बनाने वालों को कावड़ यात्रा के दौरान ऐसा न करने और कावड़ियों का खाना बनाने के लिए अलग बर्तन लाने को कहा है।