
उत्तर प्रदेश: कौशांबी में बाप-बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने फूंके कई घर
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में जमीन विवाद में बाप-बेटी और दामाद की गुरुवार रात को सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।
वारदात संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गौस गांव की है। हत्या से नाराज परिजनों और अन्य लोगों ने गांव के कई बंद घरों में आग लगा दी।
गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है और मौके पर अग्निशमन दल के वाहन भेजे गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हत्या
क्या है विवाद?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छबिलवा के रहने वाले होरीलाल (62) की पंडा चौराहा पर जमीन है। इसे लेकर उनका आसपास के कुछ लोगों से विवाद है।
होरीलाल ने जमीन बचाने के लिए उस पर झोपड़ी डाल रखी थी। उनकी 22 वर्षीय बेटी बृजकली और 26 वर्षीय दामाद शिवसागर भी उसी झोपड़ी में रहते थे। शिवसागर पास में जनसेवा केंद्र चलाता था।
परिजनों का कहना है कि गुरुवार रात को तीनों को सोते समय गोली मारी गई।
ट्विटर पोस्ट
हत्या के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल
यूपी के कौशांबी में सोते वक्त ट्रिपल मर्डर, बेटी-दामाद और ससुर की गोली मारकर हत्या|
— Priya singh (@priyarajputlive) September 15, 2023
pic.twitter.com/H9jWv2pC4M