Page Loader
उत्तर प्रदेश: कासगंज में मिट्टी का टीला धंसने से 4 महिलाओं की दबकर मौत
उत्तर प्रदेश के कासगंज में 4 महिलाओं की मिट्टी में दबकर मौत (तस्वीर: एक्स/@shivaydv_)

उत्तर प्रदेश: कासगंज में मिट्टी का टीला धंसने से 4 महिलाओं की दबकर मौत

लेखन गजेंद्र
Nov 12, 2024
12:11 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां मिट्टी का एक टीला धंसने से 4 महिलाएं उसी में दब गई, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसा मोहनपुरा इलाके में सुबह 9:30 बजे हुआ है। जिस स्थान पर घटना हुई है, वहां भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का काम चल रहा था। मिट्टी में दबी में कुल 9 महिलाओं को बाहर निकाला गया है, जिसमें से 4 मृत घोषित की गई हैं।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

कासगंज में मथुरा-बरेली निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का काम चल रहा है, जिसके लिए मिट्टी की खुदाई हुई थी। घर में कामकाज के लिए सुबह यहां कुछ महिलाएं मिट्टी लेने आई थीं। वे टीले पर मिट्टी खोद रही थीं कि अचानक टीला धंस गया और वे सभी उसी में समा गईं। कासगंज की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि जेसीबी लगाकर सभी महिलाओं को निकाल लिया गया है। अब किसी के फंसे होने की संभावना नहीं है। लापरवाह लोगों पर कार्रवाई होगी।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़