LOADING...
उत्तर प्रदेश: कानपुर के स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र की चाकू मारकर हत्या की
उत्तर प्रदेश के कानपुर में छात्र ने दूसरे छात्र को मारा चाकू (तस्वीर: ट्विटर/@Gauravlivee)

उत्तर प्रदेश: कानपुर के स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र की चाकू मारकर हत्या की

लेखन गजेंद्र
Jul 31, 2023
06:12 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में किसी बात को लेकर हुए झगड़े में एक छात्र ने दूसरे छात्र के गले पर चाकू से वार कर दिया। घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि आरोपी दूसरे छात्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दैनिक जागरण के मुताबिक, घटना बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी में स्थित प्रयाग विद्या मंदिर की है। दोनों 15 वर्षीय छात्र हाई स्कूल में पढ़ते हैं। मृतक छात्र नीलेंद्र तिवारी है।

घटना

बैग में चाकू लेकर आया था छात्र

जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र अपने बैग में चाकू लाया था। जब दोनों छात्रों के बीच कक्षा के अंदर झगड़ा हुआ तो आरोपी छात्र ने बैग से चाकू निकालकर नीलेंद्र पर वार करना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों छात्र एक ही गांव के हैं और एक ही रास्ते से आते-जाते थे। दोनों पहले दोस्त थे। हत्या को लेकर अभी कोई वजह सामने नहीं आई। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

कानपुर के प्रयाग विद्या मंदिर में जांच करने पहुंची पुलिस