
उत्तर प्रदेश: कानपुर में यातायात नियम तोड़ने पर जनता ने कटवाया इंस्पेक्टर का चालान, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। जनता के काफी दबाव डालने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को इंस्पेक्टर का चालान काटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामला कानपुर के कल्याणपुर क्रासिंग का बताया जा रहा है।
वीडियो बनाने वाले शख्स का आरोप है कि इंस्पेक्टर जीएस यादव ने उनके वाहन में टक्कर मारी और उनके पास वाहन चलाने का लाइसेंस भी नहीं है।
वायरल
चालान कटवाने पर अड़े रहे लोग
वायरल वीडियो में लोग एक इंस्पेक्टर को घेरकर खड़े हुए हैं और यातायात पुलिसकर्मी से उनका चालान काटने को कह रहे हैं। वीडियो में एक शख्स को कहते सुना जा सकता है कि इंस्पेक्टर के पास वाहन चलाने का लाइसेंस नहीं है और वह निजी वाहन में पुलिस लिखवाकर घूम रहे हैं।
वीडियो में इंस्पेक्टर जीएस यादव शख्स से माफी मांगते भी सुने जा सकते हैं। वह लोगों को बता रहे हैं कि वाहन सरकारी है और उनका नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी को घेरकर खड़े दिखे लोग
KANPUR
— हिमांशु (@himanshu_kanpur) March 3, 2023
सइयां भये कोतवाल तो अब डर कहे का नहीं.... ये पब्लिक है अड़ जाती है...ये पब्लिक है!
पब्लिक पड़ गई भरी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को इंस्पेक्टर का काटना पड़ा चालान!
कल्याणपुर क्रॉसिंग का मामला@kanpurnagarpol @adgzonekanpur @Uppolice pic.twitter.com/5Xfy1tonyB