LOADING...
उत्तर प्रदेश: कानपुर  की गल्ला मंडी में धमाकों के साथ लगी भीषण आग, कई लोग झुलसे
उत्तर प्रदेश के कानपुर में गल्ला मंडी में भीषण आग लगी (तस्वीर: एक्स/@divaspandeylive)

उत्तर प्रदेश: कानपुर  की गल्ला मंडी में धमाकों के साथ लगी भीषण आग, कई लोग झुलसे

लेखन गजेंद्र
May 13, 2025
05:36 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में कानपुर के कलक्टरगंज गल्ला मंडी में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से कई लोग झुलस गए। कई धमाके भी हुए हैं। घने व्यावसायिक गतिविधियों वाले क्षेत्र में दोपहर बाद 2:30 बजे आग लगी थी, जिसने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इलाके में भगदड़ सी मच गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां लगी हैं। आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं 12 किलोमीटर दूर तक दिखा।

आग

100 से अधिक दुकानों को हुआ है नुकसान

आग लगने के कारण अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि घना बाजार होने के कारण 100 से अधिक दुकानें आग की चपेट में आ गई हैं, जिससे भारी नुकसान हुआ है। करीब 6 लोग 50 प्रतिशत झुलस गए हैं। उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि लगभग 45 मिनट में सिलेंडर और बैटरियों में तेज धमाके हुए। मोबिल आयल के ड्रम फटने से आग तेजी से फैल गई।

ट्विटर पोस्ट

कानपुर की गल्ला मंडी में भीषण आग