उत्तर प्रदेश: कानपुर में कांस्टेबल घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, नंगे पाव खींचकर ले गई टीम
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हेड कांस्टेबल घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। उसने मौके से भागने की कोशिश की तो विजिलेंस की टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और नंगे पांव खींचकर पुलिस दफ्तर तक ले गई।
हेड कांस्टेबल की पहचान शाहनवाज खान के रूप में हुई थी। उसे दलित उत्पीड़न मामले में 15,000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है।
शाहनवाज को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में पूछताछ की जा रही है।
रिश्वत
क्या है पूरा मामला?
दक्षिण कानपुर के जूही में रहने वाले रिंकू ने 15 जुलाई को किदवई नगर थाने में 4 लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमरनाथ कर रहे थे। यहीं जांच के दौरान रिंकू की मुलाकात शाहनवाज से हुई थी। शाहनवाज ने 20,000 रुपये में तेज कार्यवाही की बात कही थी, लेकिन सौदा 15,000 रुपये में तय हुआ।
रिंकू ने इसकी शिकायत विजिलेंस से कर दी थी।
ट्विटर पोस्ट
हेड कांस्टेबल को पकड़कर ले जाती विजिलेंस की टीम
कानपुर में एसीपी बाबू पुरवा का पेशकार रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार,एससी एसटी के मामले में मांगी थी 20 हजार की घूस,विजिलेंस ने पकड़ा तो भागने का किया प्रयास,बड़ी मशक्कत के बाद विजिलेंस ने किया गिरफ्तार। @kanpurnagarpol @shubham_kanpur @dcpskanpur @Uppolice #Kanpur pic.twitter.com/MMNBU0KoSj
— Shyam Tiwari (@Shyamtiwariknp) September 10, 2024