Page Loader
कानपुर में ई-रिक्शा चालकों की गुंडागर्दी दिखी, सड़क पर जानबूझकर महिला को टक्कर मारते निकला
कानपुर में ई-रिक्शा चालक ने महिला को टक्कर मारी (प्रतीकात्मक तस्वीर: एक्स/@karthik26688)

कानपुर में ई-रिक्शा चालकों की गुंडागर्दी दिखी, सड़क पर जानबूझकर महिला को टक्कर मारते निकला

लेखन गजेंद्र
Jul 26, 2024
05:29 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इस समय सड़कों पर बेतरतीब तरीके से चलने वाले ई-रिक्शा चालकों ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा दी हैं। कानपुर से सामने आए एक वीडियो में ई-रिक्शा चालक सड़क किनारे चल रही महिला को जानबूझकर टक्कर मारते हुए निकल गया और पहिया चढ़ा दिया। आसपास के लोगों ने उसे दौड़ाया, लेकिन वह भाग निकला। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यातायात

जानबूझकर मारी टक्कर 

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि महिला दोनों हाथों में बैग लेकर सड़क पर चल रही है। सड़क पर दोनों तरफ दुकानें लगी हुई हैं। तभी पीछे से आ रहे एक ई-रिक्शा चालक ने महिला को देखने के बाद भी रिक्शा की गति धीमी नहीं की और उसे पीछे से टक्कर मार दिया। महिला रिक्शे के नीचे आ गई और चालक उस पर पहिया चढ़ाता हुआ निकल गया। हादसे के बाद इलाके में रोष है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो