कानपुर: साथ रह रहे सेवानिवृत्त शिक्षक और छात्रा पर परिजनों ने किया हमला, 2 की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार रात सेवानिवृत्त शिक्षक, उनके पिता और उनके साथ रह रही छात्रा पर चाकू से हमला किया गया। हमले में बुजुर्ग पिता और छात्रा की मौत हो गई, जबकि सेवानिवृत्त शिक्षक अस्पताल में हैं।
वारदात कानपुर देहात में भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा कस्बे में हुई। सेवानिवृत्त शिक्षक विमल द्विवेदी हैं। मृतक उनके पिता रामप्रकाश (83) और छात्रा खुशबू (30) हैं।
पुलिस ने शिक्षक के बेटे अक्षत और ललित द्विवेदी को हिरासत में लिया है।
हत्या
विमल और खुशबू की शादी की चर्चा
अमर उजाला के मुताबिक, विमल पिछले साल ही नौकरी से सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस ने बताया कि विमल तारनपुर की रहने वाली खुशबू को पढ़ाते थे और उसी के साथ रहते थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच संबंध थे और बताया जा रहा है कि विमल ने यह तीसरी शादी की थी।
विमल का एक बेटा ललित अपनी पत्नी के साथ नागपुर में रहकर नौकरी करता है, जबकि विमल की पत्नी मुन्नी देवी अपने मायके रुरा में हैं।
बयान
आरोपी बेटे बोले- सेवानिवृत्त होने के बाद छात्रा पर पैसे लुटा रहे थे पिता
पुलिस का कहना है कि विमल और खुशबू के संबंधों की जानकारी परिवार के लोगों को थी, जिन्होंने कई बार उनको समझाया भी था।
पुलिस का कहना है कि दोनों बेटों ने मौखिक तौर पर वारदात में शामिल होने की बात कबूली है।
आरोपियों ने बताया कि उनके पिता सेवानिवृत्त होने के बाद छात्रा पर पैसे लुटा रहे थे, जिसको लेकर विवाद हुआ।
आरोपियों ने बताया कि वारदात की चीख सुनकर उठने के कारण उन्होंने दादा को चाकू मारा।