उत्तर प्रदेश: कानपुर देहात में जमीनी विवाद में परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला, 2 की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के लोगों पर रात में हमला किया गया। घटना में 2 बुजुर्ग भाईयों की मौत हो गई, जबकि परिवार के 6 लोग घायल हुए हैं।
घटना गजनेर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निनायां गांव में घटी। यहां हमलावरों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से परिवार के लोगों पर हमला किया।
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
संघर्ष
क्या है मामला?
पुलिस ने बताया कि गजनेर के शाहजहांपुर निनायां के रहने वाले रामवीर विश्वकर्मा (68) को सरकारी योजना के तहत आवास मिला था, जिसे वो गांव की एक जमीन पर बनवा रहे थे।
जिस जगह रामवीर ने आवास निर्माण की सामग्री उतरवाई थी, उसे गांव के ही मोहन शुक्ला ने अपनी जमीन बताया और लोडर खड़ा कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद हुआ।
रात 11ः00 बजे मोहन और उनके परिवार के लोगों ने कुल्हाड़ी से रामवीर पर हमला कर दिया।
जांच
गांव वालों के पहुंचने पर भागे हमलावर
पुलिस ने बताया कि रामवीर पर हमले की जानकारी मिलते ही उनके बड़े भाई सत्यनारायण (70) और परिजन पहुंच गए। बीच-बचाव करने पर हमलावरों ने रामवीर की पत्नी, बेटी और 2 बेटों को भी घायल कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे तो सभी हमलावर फरार हो गए। हमले में रामवीर और उनके भाई सत्यनारायण की मौत हो गई है।
हमलावर नशे में बताए जा रहे हैं। गांव वालों से पूछकाछ की जा रही है।