कानपुर: चालक को झपकी आने से कार पेड़ से टकराई, परिवार के 4 लोगों की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के गजनेर इलाके में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी लोग एक ही कार में सवार थे। जान गंवाने वालों में भाई-बहन, बुजुर्ग महिला और 14 वर्षीय लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसा
हादसे के समय तेज रफ्तार में थी कार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार काफी तेज रफ्तार में थी, तभी चालक को अचानक झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
कार चालक और एक 8 वर्षीय बच्चे की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। बच्चे को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है। इसके अलावा 3 अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि सभी अर्टिगा कार में सवार थे, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
दुखद
युवक की थी 5 दिन बाद शादी
दैनिक भास्कर के मुताबिक, जिस युवक की मौत हुई है, उसकी 28 नवंबर को यानी 5 दिन बाद शादी थी। वह अपनी बहन की ससुराल से बहन और अन्य लोगों को लेकर औरेया से गजनेर स्थित अपने घर आ रहा था।
हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों के अलावा युवक के होने वाले ससुराल भी भेज दी गई है, जहां भी शोक छाया हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।