कानपुर: दोस्तों ने युवक का गला रेता, पूर्व विधायक के फॉर्म हाउस के बाहर फेंका शव
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक 30 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई और उसका सिर कुचलकर पूर्व सपा विधायक के फॉर्म हाउस के बाहर फेंक दिया। वारदात को रविवार रात कानपुर में गंगा बैराज बिठूर रोड पर अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है। वह कन्नौज का रहने वाला था, लेकिन फिलहाल नवाबगंज थाना क्षेत्र के पहलवानपुरा में किराए के मकान में रह रहा था।
प्रदीप ने पार्टी के लिए दोस्तों को आमंत्रित किया था
इंडिया टुडे के मुताबिक, प्रदीप ने ही रविवार रात को अपने दोस्तों सूरज, अंकुर और ललित को किराए के मकान में पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। यहां किसी बात को लेकर दोस्तों के बीच बहस हो गई और विवाद बढ़ने पर तीनों ने प्रदीप का गला रेत दिया। इसके बाद शव को एटा से समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व विधायक राजेश्वर सिंह के फॉर्म हाउस के बाहर फेंक दिया। तीनों युवकों ने प्रदीप का सिर कुचल दिया था।
सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि राजेश्वर सिंह के फॉर्म हाउस के बगल में तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने चीख-पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंकुर को पकड़ लिया, लेकिन बाकी 2 आरोपी भाग गए। इसके बाद दबिश देकर सूरज और ललित को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि प्रदीप पहलवानपुरा में किराए पर रहकर प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहा था। तीनों आरोपियों के खून से सने कपड़े भी मिले हैं।