
उत्तर प्रदेश: विश्व कप फाइनल हारने से नाराज प्रशंसकों ने तोड़े टीवी, देखें वीडियो
क्या है खबर?
क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने का दुख पूरे भारत को है, लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी में कुछ युवकों ने इस दुख को अलग ही तरीके से बयां किया।
यहां के बड़ागांव इलाके में नाराज प्रशंसक रात में ही इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर पहुंच गए और दुकान से पुराने टीवी निकालकर तोड़ना शुरू कर दिया।
वीडियो में दिख रहा है कि प्रशंसकों ने दुकान से 2 टीवी उठाए और सड़क पर लाकर पटक दिए।
नाराजगी
क्या बोले प्रशंसक?
वीडियो में सुना जा सकता है कि नाराज प्रशंसक बोल रहे हैं, "इंडिया के खिलाड़ियों से ये उम्मीद नहीं थी, मैच हरवा दिया इंडिया के खिलाड़ियों ने।"
वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोग इसको मीडिया में आने का तरीका भी बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि चर्चा में आने के लिए उन्होंने पुराने टीवी तोड़े हैं।
बता दें, अहमदाबाद में हुए विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए प्रशंसकों की नाराजगी
#CWC23Final में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद झाँसी के छपासुओ को देखिए जिस टीवी पर मैच का प्रसारण चल रहा है उसे छोड़ दादाजी के जमाने के टीवी फोड़कर टीवी पर आने की कोशिश कर रहे है। हमे ऐसे देशभक्तों से ही बचना है। वैसे कैमरावर्क अच्छा है। @Benarasiyaa @SachinGuptaUP pic.twitter.com/V7v1o9y9JM
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) November 19, 2023