
उत्तर प्रदेश: डॉक्टर को भारी पड़ा प्रेमी-प्रेमिका को मिलाना, हाथ-पैर बांधकर चप्पलों से पीटा गया
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक डॉक्टर ने अपने घर पर प्रेमी और प्रेमिका को मिलवाया तो लड़की वाले गुस्से में आ गए। उन्होंने डॉक्टर के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उसे सड़क पर घसीटा और चप्पलों से पीटा।
मामला मऊरानीपुर के शिवगंज मोहल्ले का बताया जा रहा है। पीड़ित डॉक्टर नरेंद्र आर्य हैं, जो झांसी रोड रतोसा तिगैला पर अपना क्लीनिक चलाते हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना
ठेले पर बैठाकर निकाला डॉक्टर का जुलूस
NDTV के मुताबिक, डॉक्टर आर्य रविवार को शिवगंज में अपने घर पर बैठे हुए थे। तभी कुछ लोग उनके घर में घुसे और घसीटते हुए उन्हें घर से बाहर ले आए।
लोगों ने डॉक्टर को घसीटा, फिर ठेले पर बैठाकर मोहल्ले में उनका जुलूस निकाला। इस दौरान उनको चप्पलों से पीटा गया और हाथ-पैर बांध दिए गए।
बताया जा रहा है कि घटना को मोहल्ले के कुछ लोगों ने मोबाइल में कैद किया है।
जांच
पुलिस ने लिया संज्ञान
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना का वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो उन्होंने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के पास आए वीडियो में डॉक्टर के हाथ को एक लड़का लोहे की जंजीर से बांधता दिख रहा है और लोग उनको सड़क पर घसीटते हुए पीट रहे हैं।
इस दौरान वहां काफी भीड़ जमा है, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की।