LOADING...
नोएडा के जेवर हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 अक्टूबर को, अभी इन शहरों के लिए उड़ान
जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है

नोएडा के जेवर हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 अक्टूबर को, अभी इन शहरों के लिए उड़ान

लेखन गजेंद्र
Sep 17, 2025
05:19 pm

क्या है खबर?

दिल्ली से सटे नोएडा के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है। इसके उद्घाटन की तारीख भी सामने आ गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बुधवार को यात्री सेवा दिवस पर हिंडन हवाई अड्डे पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जेवर हवाई अड्डे को 30 अक्टूबर से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। उसके करीब 45 दिन बाद यहां से कुछ प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी।

उड़ान

पहले 10 शहरों के लिए शुरू होगी उड़ान

मंत्री ने बताया कि शुरूआत में जेवर हवाई अड्डे से बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई समेत 10 शहरों के लिए उड़ान शुरू होगी, जिसमें संभवत: लखनऊ, इंदौर, अहमदाबाद, चेन्नई, तिरूवनन्तपुरम भी शामिल है। केंद्र सरकार की ओर से नियमित उड़ानों के लिए इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस से बात की जा चुकी है। साथ ही मंत्री ने बताया कि जल्द ही गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे का भी विस्तार किया जाएगा, ताकि दिल्ली हवाई अड्डे का भार कुछ कम हो।

उद्घाटन

क्या है नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की खासियत?

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रतिवर्ष 1.20 करोड़ यात्रियों को संभालने और 96,400 उड़ानों का प्रबंधन करने की उम्मीद है। पहले चरण में, हवाई अड्डे में एक टर्मिनल, एक हवाई पट्टी, 10 एयरोब्रिज और 25 पार्किंग स्टैंड होंगे। हवाई अड्डे का निर्माण 1,334 हेक्टेयर में किया जा रहा है। यह दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतररराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 72 किलोमीटर, नोएडा से 52 किलोमीटर और आगरा से 130 किलोमीटर दूर है। यह उत्तर प्रदेश का 5वां हवाई अड्डा है।

जानकारी

हवाई अड्डे में मुफ्त वाईफाई और पुस्तकालय

नायडू ने बताया कि जल्द ही देश के सभी हवाई अड्डों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। साथ ही पुस्तकालय भी शुरू किया जाएगा। बता दें जेवर हवाई अड्डा का ट्रायल पिछले साल दिसंबर में हो चुका है। उद्घाटन की तारीख 3 बार बदली है।