भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भाजपा नेता के बेटे ने लाहौर की लड़की से की ऑनलाइन शादी
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट के बीच सोमवार को एक खबर आई, जिसने दो देशों के बीच यह अहसास दिलाया कि प्यार के लिए सीमाओं का कोई बंधन नहीं। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान की अंदलीप जहरा से होनी थी, लेकिन वीजा मंजूर न होने से दोनों को ऑनलाइन ही अपने-अपने देशों में शादी रचानी पड़ी। हैदर भाजपा पार्षद तहसीन शाहिद के बड़े बेटे हैं। जहरा भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी में कार्यरत हैं।
कूटनीतिक गतिरोध के कारण नहीं मिला वीजा
शाहिद ने लाहौर के निजी विश्वविद्यालय में अपनी प्रोफेसर बहन की बेटी जहरा से अपने बेटे की शादी तय की थी, लेकिन कूटनीतिक गतिरोध के कारण हैदर को शादी के लिए वीजा नहीं मिल सका। इस बीच जहरा की मां राणा यास्मीन जैदी को स्वास्थ्य चिंताओं के कारण पाकिस्तान के एक अस्पताल के ICU में भर्ती कराना पड़ा। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 18 नवंबर को दोनों परिवारों ने ऑनलाइन शादी कराने का फैसला लिया।
इमामबाड़े में इकट्ठा हुए शाहिद के बाराती
हैदर 18 नवंबर को अपने बारातियों के साथ इमामबाड़े में इकट्ठा हुए। शिया धार्मिक नेता मौलाना महफूजुल हसन खान ने दोनों के बीच ऑनलाइन निकाह कराया। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर एक LED स्क्रीन लगाई गई थी। धर्मगुरु खान ने कहा कि वर्चुअल निकाह तभी संभव है, जब दोनों पक्षों के मौलाना मिलकर यह कराएं। दूल्हे हैदर ने बताया कि उनकी सास जैदी बंटवारे के वक्त पाकिस्तान गई थीं। वह फिर वीजा का अनुरोध करेंगे।