उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट ने कूदकर बचाई जान
उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां भारतीय वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय विमान में पायलट समेत 2 लोग सवार थे। हादसे को लेकर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि पायलट और सहयात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने विमान से कूदकर अपनी जान बचाई है। हादसे की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। विमान पूरी तरह जल गया है।
कैसे हुआ हादसा?
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था। तभी विमान अनियंत्रित हो गया। हादसे के बाद विमान कागारौल के गांव सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा और पायलट के साथ सहयात्री विमान से 2 किलोमीटर दूर पैराशूट से कूद गए। सेना के अधिकारियों ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में भी मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।