
उत्तर प्रदेश: जेल जैसी जिंदगी काट रहा हाथरस पीड़िता का परिवार, राहुल गांधी ने दिखाए हालात
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के हाथरस में 4 साल पहले जिस दलित लड़की की रेप के बाद मौत हुई थी, उसके परिजन आज किस हालात में है, इसकी तस्वीर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिखाई है।
पिछले दिनों उन्होंने हाथरस पीड़िता के परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की, जिसका वीडियो उन्होंने एक्स पर साझा किया। इसमें परिजनों की पहचान छिपाई गई है।
इस दौरान परिजनों ने कांग्रेस नेता को बताया कि उन्हें बेटी का दर्द उठाने की सजा मिल रही है।
पीड़ा
परिजनों ने राहुल गांधी को क्या बताया?
परिजनों ने राहुल को बताया कि उन्हें जेल जैसी जिंदगी जीनी पड़ रही है, अगर बाजार या कहीं जाना हो तो पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की अनुमति लेनी होती है।
उन्होंने बताया कि अगर जिला कोर्ट या मुकदमे के सिलसिले में बाहर जाना हो तो 14-14,000 रुपये की निजी गाड़ी करनी पड़ती है, इससे काफी पैसा खर्च होता है।
परिजनों ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी नौकरी और घर नहीं किया गया है।
बयान
आरोपियों को छुड़ाने में हुई करोड़ों का सौदा?
परिजनों ने राहुल को बताया कि 4 आरोपी पकड़े गए थे, जिसमें एक जेल में बंद है और बाकी तीनों बाहर आ गए हैं और गांव में घूम रहे हैं।
उन्होंने बताया कि छूटने वाले कहते हैं कि उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए हैं और करोड़ों में सौदा हुआ है। परिजनों ने बताया कि वे उस गांव में नहीं रहना चाहते हैं।
गांव में दलित जाति के 4 घर थे, जिसमें 2 डर से पलायन कर चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, हाथरस पीड़िता के परिजनों की पूरी बात
हाथरस रेप पीड़िता के परिवार के हताशा से भरे एक-एक शब्द को ध्यान से सुनिए और महसूस कीजिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 17, 2024
ये आज भी दहशत में हैं। इनकी स्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि दलितों को न्याय मिलना बेहद मुश्किल हो गया है।
हम इस परिवार के साथ हैं - इनके घर का रिलोकेशन करेंगे और हर ज़रूरी सहायता देंगे। pic.twitter.com/VV6dc90D0p
घटना
क्या है हाथरस कांड?
14 सितंबर, 2020 को हाथरस की 19 वर्षीय दलित युवती का गांव के 4 उच्च जाति के युवकों पर गैंगरेप का आरोप था। इस दौरान पीड़िता की रीढ़ की हड्डी टूट गई और जीभ कट गई थी।
29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता ने दम तोड़ दिया। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने परिजनों को घर में बंद करके आधी रात को युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।
मामले में 4 गिरफ्तार थे, जिसमें 3 बरी हैं।