उत्तर प्रदेश: हापुड़ में टोल टैक्स मांगने पर बुलडोजर चालक नाराज, तोड़फोड़ की
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में टोल टैक्स मांगने पर एक बुलडोजर चालक नाराज हो गया। टोल प्लाजा के 2 बूथ बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए। घटना दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 की बताई जा रही है। इस मार्ग पर पिलखुवा कोतवाली के तहत आने वाले छिजारसी टोल प्लाजा पर बुलडोजर चालक ने उत्पात मचाया है। टोल प्रबंधक की ओर से बुलडोजर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
60 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा
टोल प्रबंधक अजित चौधरी ने मीडिया को बताया कि टोल से गुजरते समय बुलडोजर चालक से टैक्स मांगा गया तो उसने गाली देना शुरू कर दिया। टोल कर्मचारियों ने दबाव बनाया तो उसने तोड़फोड़ मचा दी, जिससे डर के कर्मचारी भाग गए। उन्होंने बताया कि काफी नुकसान हुआ है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद बुलडोजर चालक को 60 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा गया। उसने नशे की हालत में तोड़फोड़ की थी। घटना का वीडियो वायरल है।