उत्तर प्रदेश: हमीरपुर में 10 की जगह 7 गोलगप्पे खिलाने पर ग्राहक और दुकानदार में मल्लयुद्ध
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें 2 लोग सड़क पर कुश्ती लड़ते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये गोलगप्पे बेचने वाला दुकानदार और एक ग्राहक हैं। दोनों के बीच कम गोलगप्पे खिलाने को लेकर झगड़ा हो गया और बाद में बात हाथापाई तक पहुंच गई। मामला सदर कोतवाली के आकिल तिराहे का बताया जा रहा है। फिल्मी अंदाज में झगड़ा देख लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।
दुकानदार ने खिलाए कम गोलगप्पे
जानकारी के मुताबिक, दुकानदार ने पहले 10 गोलगप्पे खिलाने की बात कही थी, लेकिन बाद में उसने ग्राहक को 10 में से केवल 7 गोलगप्पे ही खिलाए। इस बात को लेकर जब ग्राहक ने नाराजगी जाहिर की तो दुकानदार ने ग्राहक को भाव नहीं दिया। इससे नाराज ग्राहक ने हाथापाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आकिल तिराहे पर आए दिन लड़ाई होती है, लेकिन फिर भी यहां कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहता।