उत्तर प्रदेश: हमीरपुर में 6 वर्षीय बच्ची के गले में पेंसिल का छिलका फंसने से मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक छह वर्षीय बच्ची के गले में पेंसिल का छिलका फंसने से उसका दम फूल गया। बच्ची को उसके परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक, कक्षा एक की छात्रा अर्तिका अपने भाई अभिषेक और बहन अंशिका के साथ बुधवार को छत पर पढ़ाई कर रही थी। हादसा तब हुआ जब वह होमवर्क करने के लिए शार्पनर को मुंह में पकड़कर पेंसिल छील रही थी।
हादसा
बच्ची के माता-पिता ने पोस्टमार्टम से किया इंकार
हमीरपुर जिले के पहाड़ी वीर गांव में रहने वाली अर्तिका के परिजनों ने बताया कि पेंसिल छीलते वक्त अचानक से छिलका उसके गले में अटक गया और उसकी सांस अटक गई। भाई-बहन ने परिवार को अर्तिका के बारे में सूचना दी।
उसे घरवाले तुरंत हमीरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए, जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव घर ले आए।