LOADING...
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में सड़क किनारे चल रहे 3 युवकों को तेज रफ्तार कार ने उड़ाया
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 3 युवकों के कार ने टक्कर मारी

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में सड़क किनारे चल रहे 3 युवकों को तेज रफ्तार कार ने उड़ाया

लेखन गजेंद्र
Mar 11, 2024
01:13 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सड़क किनारे चल रहे 3 युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। आरोपी मौके से फरार हो गया। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना रविवार रात को घटी, जिसकी CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर है। इसमें दिख रहा है कि 3 व्यक्ति सड़क किनारे चल रहे हैं, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार उनको उड़ाते हुए निकल जाती है।

हादसा

हवा में उछल गए तीनों युवक

वीडियो में दिख रहा है कि कार की टक्कर लगते ही तीनों युवक कुछ फुट तक हवा में उछल गए, लेकिन कार चालक ने वाहन नहीं रोका। पुलिस का कहना है कि हादसे में मोईन और अकील अहमद की मौत हो गई है, जबकि ताहिर का इलाज चल रहा है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 124, 125, 279, 304, 337 और 338 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है।

ट्विटर पोस्ट

कार चालक ने 3 युवकों को उड़ाया (सावधान- दृश्य विचलित कर सकते हैं)