
उत्तर प्रदेश: चलते ट्रक में लगी आग, धमाके के साथ हवा में उड़े गैस सिलेंडर
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रक पर लदे गैस सिलेंडरों में धमाका हो गया।
हादसा लखनऊ-गोंडा राजमार्ग पर भुलियापुर छतौनी भभ्भुआ के पास हुआ। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें धमाकों की आवाज और आग का गोला दिखाई पड़ रहा है।
धमाकों की वजह से राजमार्ग पर आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया।
धमाका
2 किलोमीटर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज
पुलिस ने बताया कि गैस सिलेंडर से लदे ट्रक के इंजन में सुबह 9ः00 बजे अचानक आग लग गई। ड्राइवर और क्लीनर ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।
इसके बाद सिलेंडरों में धमाके होने लगे। धमाके की आवाज 2 किलोमीटर तक सुनाई दी। इस दौरान करनैलगंज और कटरा समेत आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
ट्विटर पोस्ट
हादसे का वीडियो
यूपी के गोंडा में गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी में आग लग गई. इसके बाद सिलेंडर में धमाके हुए. pic.twitter.com/gsV78Q9yR3
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) January 19, 2024