Page Loader
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में लोहे की रॉड में पटाखा भरकर युवक पर चलाया, मौत
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पटाखा जलाने से व्यक्ति की मौत (तस्वीर: पिक्सल)

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में लोहे की रॉड में पटाखा भरकर युवक पर चलाया, मौत

लेखन गजेंद्र
Nov 13, 2023
04:22 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिवाली के दौरान लोहे की रॉड में पटाखा भरकर एक युवक पर चलाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना लिंक रोड थाना क्षेत्र में झंडापुर स्थित घनश्याम स्कूल के पास हुई। मृतक का नाम नाटू उर्फ अफजल (40) बताया जा रहा है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें 2 लोग बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां से गुजरे एक व्यक्ति पर पटाखे से हमला किया गया।

वारदात

ज्यादा खून बहने से हुई युवक की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफजल के सिर और पैर पर लोहे से चोट पहुंचीं, जिनसे काफी खून बहा। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अफजल झारखंड का रहने वाला था और अकेला रहता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर चली गई है और उसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। आरोपी का नाम प्रदीप बताया जा रहा है। उसका इरादा हत्या का नहीं था।

ट्विटर पोस्ट

लोहे की नल में विस्फोटक भरकर युवक पर हमला