
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में लोहे की रॉड में पटाखा भरकर युवक पर चलाया, मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिवाली के दौरान लोहे की रॉड में पटाखा भरकर एक युवक पर चलाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना लिंक रोड थाना क्षेत्र में झंडापुर स्थित घनश्याम स्कूल के पास हुई। मृतक का नाम नाटू उर्फ अफजल (40) बताया जा रहा है।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें 2 लोग बात करते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान वहां से गुजरे एक व्यक्ति पर पटाखे से हमला किया गया।
वारदात
ज्यादा खून बहने से हुई युवक की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफजल के सिर और पैर पर लोहे से चोट पहुंचीं, जिनसे काफी खून बहा। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि अफजल झारखंड का रहने वाला था और अकेला रहता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कर चली गई है और उसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।
आरोपी का नाम प्रदीप बताया जा रहा है। उसका इरादा हत्या का नहीं था।
ट्विटर पोस्ट
लोहे की नल में विस्फोटक भरकर युवक पर हमला
गाजियाबाद
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) November 13, 2023
दर्दनाक!
कल रात प्रदीप ने लोहे की नाल में गंधक-पोटाश भरकर अफजल अंसारी के पीछे धमाका कर दिया!
पैर मे लोहे की नाल लगने और नस फटने से अफजल की मौत हो गई!
पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर प्रदीप के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है! pic.twitter.com/RHY2Wv1WBb