Page Loader
गाजियाबाद: लोनी इलाके में 3 मंजिला मकान में आग लगी, 2 बच्चों समेत 5 की मौत
गाजियाबाद में एक मकान में आग लगने से 5 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

गाजियाबाद: लोनी इलाके में 3 मंजिला मकान में आग लगी, 2 बच्चों समेत 5 की मौत

लेखन गजेंद्र
Jun 13, 2024
10:42 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार देर रात हादसा हो गया। यहां के लोनी बॉर्डर इलाके के बेहटा हाजीपुर गांव में एक 3 मंजिला मकान में आग लग गई। हादसे में 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। एक महिला और एक बच्चे को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया।

हादसा

कैसे लगी थी आग?

अपर पुलिस आयुक्त दिनेश पी ने बताया कि 3 मंजिला मकान में सबसे निचले तल पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि कमरे में काफी मात्रा में फोम शीट था, जिससे आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। इससे लोगों को बचकर निकलने का समय नहीं मिल गया। आग बुझाने के बाद मौके से 5 लोगों के शव मिले, जो निचले तल के थे। हादसे के समय मकान में 7 लोग मौजूद थे।

ट्विटर पोस्ट

आग लगने के बाद लोग मकान में ही फंस गए