
गाजियाबाद: पालतू कुत्ता घुमाते वक्त मोबाइल में डूबा रहा मालिक, कार चढ़ने से कुत्ते की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सड़क पर घूमते एक पालतू कुत्ते की कार चढ़ने से मौत हो गई।
वीडियो में दिख रहा है कि पालतू कुत्ते को घुमाने वाला युवक मोबाइल पर व्यस्त है, जिसकी वजह से वह कुत्ते पर ध्यान नहीं देता और सड़क पार करते वक्त कुत्ता कार की चपेट में आ जाता है।
कुत्ते के मालिक शिवांश ने कार चालक अर्पित के खिलाफ इंदिरापुरम में FIR दर्ज कराई है।
आरोप
सोशल मीडिया पर उठ रहे सवाल
घटना इंदिरापुरम क्षेत्र में स्थित नीतिखंड एक में 11 नवंबर की बताई जा रही है। कुत्ते के मालिक ने बुधवार को घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई जिसके बाद मामला सामने आया। घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है।
सोशल मीडिया में कुत्ते की मौत में गलती को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोग कुत्ता मालिक के मोबाइल पर व्यस्त रहने के कारण उस पर ध्यान न देने को गलत बता रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए घटना का दृश्य
बेज़ुबान की मौत में गलती किसकी? कार चालक की या मोबाइल में डूबे शख़्स की?
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) November 16, 2023
वायरल वीडियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम का है। pic.twitter.com/GsIFpZtodd