गाजियाबाद: गाड़ी साइड में हटाने की कहने पर शराबियों ने ऑटो चालक की हत्या की, कुचला
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ऑटो चालक को जरा सी बात पर 8 युवकों ने कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना मोदीनगर क्षेत्र के सारा गांव की बताई जा रही है। मृतक 21 वर्षीय प्रदीप यादव है। वह ऑटो चालक था।
प्रदीप की मौत के बाद परिजनों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की और मुआवजा मांगा।
हत्या
क्या है पूरा मामला?
हिंदुस्तान के मुताबिक, रविवार देर शाम प्रदीप ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। तभी उन्हें बीच सड़क पर कुछ युवक बोलेरो गाड़ी खड़ी कर शराब पीते दिखे।
तभी प्रदीप ने ऑटो से उतरकर युवकों से गाड़ी हटाने को कहा, जिससे वह आगे जा सके। शराब पी रहे युवकों को ये बात अच्छी नहीं लगी और प्रदीप से झगड़ा शुरू कर दिया।
युवकों पर आरोप है कि उन्होंने पहले प्रदीप को मार-मारकर अधमरा किया, फिर बोलेरो से 3 बार कुचला।
जांच
8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
प्रदीप को बुरी तरह रौंदकर सभी युवक मौके से फरार हो गए। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदीप को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसको मृत घोषित किया गया।
प्रदीप की हत्या की खबर पाकर परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मोदीनगर तहसील पर हंगामा किया। अधिकारियों के आश्वासन पर वे शांत हुए।
पुलिस का कहना है कि उन्होंने 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं।